लखनपुर में हुए दोहरे जघन्य हत्याकाण्ड में पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पहली पत्नी से हुए पुत्र ने अन्य 05 के साथ मिलकर की दो हत्या
पुत्र सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक ग्राम लखनपुर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा किया है। उक्त दोहरे हत्याकाण्ड में मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल निवासी लखनपुर एवं उसके घर पर काम करने वाली कुमारी सीमा बैगा निवासी ग्राम डालाडीह की रात्रि में सोते वक्त जघन्य नृशंतापूर्वक की गई। हत्या के मामले में मृतक राजेन्द्र पटेल की पहली पत्नी से हुए पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल (उम्र 18 साल) के द्वारा अन्य 04 साथियों के साथ हत्या किये जाने का पुलिस द्वारा खुलासा कर पुत्र सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या के इस मामले में 5 आरोपियों में 3 आरोपी नाबालिक बताये जा रहे हैं वहीं दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि यह पूरा विवाद संपत्ति में अपना अधिकार को लेकर था आरोपी की सौतेली मां थी जिसके चलते पुत्र ने अपने पिता को और मां को रास्ते से हटाने का प्रयास किया। जिसमें घर मे काम करने वाली भी बाईं की भी हत्या कर दी गई।
इस वारदात के पहले का एक वीडियो भी जारी किया है जहां पर सभी आरोपी मिलकर हत्या करने की प्लान तैयार कर रहे थे इसका भी वीडियो पुलिस के द्वारा जारी किया गया।