विद्यार्थियों की रिमेडियल क्लास लगाकर परीक्षा के सकारात्मक परिणाम परिलक्षित करें- कलेक्टर
वार्षिक परीक्षा के लिए गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषयों पर विद्यार्थियों की अच्छी तैयारी जरूरी- कलेक्टर
त्रैमासिक व अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय विद्यालयों के त्रैमासिक तथा अर्धवार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का समीक्षा कर निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, उन विद्यालय के विद्यार्थियों के वर्तमान समय से ही परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर उसका पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों से ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए थे उसी प्रकार इस वर्ष भी अधिक मेहनत कर परिणाम में सुधार सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि त्रैमासिक तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में जिन विद्यालय के D,E,E1,E2 श्रेणी में आने वाले विद्यार्थी की संख्या 50 % से अधिक है उन विद्यालयों में जिला स्तरीय अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए तथा जिन विद्यालयों में D,E,E1,E2 श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 50 % से कम है उन विद्यालयों में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि विद्यालयों की शिक्षण गतिविधियां की मॉनिटरिंग कर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का आकलन कर यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वर्ष के अंत तक बेहतर परिणाम दे सके।
विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु नियमित रूप से रिमेडियल क्लासेस सभी विद्यालयों में लगाई जाए तथा सभी विद्यालयों के रिमेडियल क्लास का कैलेंडर (टाइम टेबल )समान रूप से जारी कर नियमित रूप से जिला स्तर से रिमेडियल क्लास की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि रिमेडियल क्लासेस में मुख्य रूप से गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों में मॉक पेपर नियमित रूप से प्रैक्टिस कराया जाए। जिन विद्यालयों का गत वर्ष परीक्षा परिणाम कम था उन विद्यालयों को विशेष मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हो सके।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान श्री आशुतोष कुशवाहा सहित जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य तथा विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।








