देपालपुर। संदीप सेन। उजालिया गांव में रविवार का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जैसा रहा, जब दूल्हा कुंवर गजेंद्र सिंह तंवर अपनी शादी की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर दुल्हन पक्ष के गांव पहुंचे। आसमान में मंडराते हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह व रोमांच चरम पर था। ठिकाना छोटा बागरदा के रूदन सिंह के पुत्र कुंवर गजेंद्र सिंह तंवर की बारात ठिकाना उजालिया में राजन सिंह व जितेंद्र सिंह की सुपुत्री तनिष्का कुंवर के यहां पहुंची। हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही दूल्हे का राजपूत शौर्य परंपरा के अनुरूप शाही अंदाज में स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, शस्त्र-धारण और परंपरागत पहनावे के साथ वर पक्ष का आगमन दृश्य देखने लायक रहा। हेलीकॉप्टर के आगमन के लिए गांव उजालिया में प्रशासन से अनुमति लेकर विशेष हेलिपैड तैयार किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। बारातियों के स्वागत में दुल्हन पक्ष द्वारा उम्मेद-ए-राजपूताना की परंपरा का पालन करते हुए तिलक, आतिथ्य एवं राजसी व्यंजनों की व्यवस्था की गई। दूल्हा गजेंद्र सिंह तंवर को हेलीकॉप्टर से उतारते ही वरमाला स्थल तक पारंपरिक राजपूताना धुनों के साथ ले जाया गया। इस दौरान गांव के बुजुर्गों, समाजजनों और रिश्तेदारों ने दूल्हे को शुभाशीष प्रदान किया। पूरे आयोजन में शाही रस्मों की भव्यता और आधुनिकता का संगम दिखाई दिया। गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात आने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने इस अनोखे पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर यादगार बना लिया। समारोह में समाज के अनेक गणमान्यजन, रिश्तेदार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। देर रात तक पारंपरिक विवाह रस्मों के साथ आयोजन हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण माहौल में चलता रहा।
संलग्न फोटो








