5 लाख से अधिक की हुई थी चोरी
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाने अंतर्गत मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी का कोतमा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए 31 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, साथ ही मुख्य आरोपी मोबाइल चोर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
31 अक्टूबर की रात कोतमा स्थित मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने चोरी के पूरे नेटवर्क को ट्रैक करना शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी में शामिल आरोपी गुलशन कुमार जायसवाल पिता दिवाकर जायसवाल उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बिलटूकुरी थाना जैतपुर, जिला शहडोल चोरीशुदा मोबाइल बेचने के लिए बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़ गया है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 मोबाइल बरामद किए। आरोपी गुलशन जायसवाल का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह वर्ष 2022 में जैतपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में भी जेल जा चुका है।








