अनूपपुर: तालाब निर्माण कार्य में चल रहा जेसीबी जेब भर रहा दबंग सचिव नरेश पटेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्राम पंचायत जमुडी में बन रहा 12 लाख रुपए से अधिक का तालाब
दबंग विवादित सचिव को नहीं है अधिकारियों का डर, मनरेगा कार्य में बंदरबांट 


अनूपपुर। जिला मुख्यालय से महा जे 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत जमुडी में इन दोनों निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है आलम यह है कि यहां पर अलग-अलग मद से कई सारे कार्य स्वीकृत करा लिए गए हैं और सभी कार्यों को सरपंच और सचिव मिलकर कर रहे हैं इतना ही नहीं मनरेगा के कार्य में जहां मजदूरों से कार्य कराया जाना चाहिए था वहां बाकायदा जेसीबी के माध्यम से तालाब की खुदाई चल रही है जिससे साफ पता चल रहा है कि यहां पर सरपंच और सचिव मिलकर किस तरह से शासन की राशि का बंदर बांट कर रहे हैं और किस हद तक पंचायत का विकास हो रहा है। इतना ही नहीं सरपंच और सचिव बाकायदा पंचायत के खाते से राशि निकाल कर अपने घर और परिवार के मोबाइल नंबर में रिचार्ज भी करते हैं साथ ही सचिव नरेश पटेल लोगों को धमकी देते फिरते हैं कि हम किसी से नहीं डरते जिसको जो करना है करें हमको जो करना है हम कर रहे हैं।
यूं तो सचिव नरेश पटेल पहले विवादों में रहे हैं लेकिन इनके ऊपर कार्यवाही न होने के कारण यह फिर से शासन की राशि का लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं और वर्षों से ग्राम पंचायत जमुडी में अपना पैर जमाए हुए हैं और विकास के नाम पर लगातार अलग-अलग मदों से राशि लाकर उसकी जमकर बंदर बांट कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग 12 लाख की राशि से तालाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि यह निर्माण कार्य मजदूरों के माध्यम से होना था लेकिन रातों रात जेसीबी चलाकर पूरी प्रक्रिया ही पलट दी गई। ग्राम पंचायत के ग्राम बेरी बांध में बना रहे तालाब में अब तक आधा से ज्यादा निर्माण कार्य किया जा चुका है और यह तालाब की खुदाई बाकायदा जेसीबी के माध्यम से की गई है। इतना ही नहीं सचिव नरेश पटेल दबंगई पर उतारू रहते हैं यदि उनके कार्य के संबंध में कोई जानकारी ली जाती है तो उनकी भाषा शैली ऐसी होती है कि यह हमेशा धमकी देते रहते हैं और देख लेने की भी बात करते हैं।

तालाब निर्माण की हो जांच तब खुलेगा राज

ग्राम पंचायत जमुड़ी में पदस्थ सचिव नरेश पटेल के द्वारा तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा है इस तालाब निर्माण कार्य की आड़ में सरपंच और सचिव मिलकर पंचायत की राशि का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं और ग्राम वासियों के साथ छलावा किया जा रहा है ग्राम वासियों ने बताया कि यदि पूरे मामले को लेकर सही तरीके से जांच की जाए तो सच कुछ और ही सामने आएगा। कुछ ग्राम वासियों ने बताया कि रात के अंधेरे में भी जेसीबी के माध्यम से तालाब का निर्माण कार्य कराया जाता है और दिन में मजदूरों को लगाकर कार्य दर्शाया जाता है।

दबंग सचिव पर क्यों नहीं होती कार्यवाही

जमुड़ी में पदस्थ सचिव नरेश पटेल अपने दबंगई विचारधारा और व्यवहार के लिए जाने जाते हैं यह हमेशा से ही लोगों के साथ अभद्र तरीके से बात करना और जानकारी मांगे जाने पर हमेशा धमकाते हुए स्वर में जवाब देना उनकी आदत हो चली है। ग्राम वासियों की सूचना के बाद पंचायत वासियों से चर्चा के पश्चात जब पंचायत सचिव नरेश पटेल से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो वह इस संबंध में बात करना ही उचित नहीं समझे।