पूरे मध्य प्रदेश में पहली बार CHC स्तर पर सफल हुआ ‘सर्वाइकल सर्लेज’ ऑपरेशन
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह केंद्र पूरे मध्य प्रदेश का पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है, जहाँ उच्च स्तरीय ‘सर्वाइकल सर्लेज’ (गर्भाशय ग्रीवा को सील करने का ऑपरेशन) की सुविधा सफलतापूर्वक शुरू की गई है। अभी तक यह जटिल ऑपरेशन केवल जिला चिकित्सालयों या मेडिकल कॉलेजों में ही होता था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिवपुरी, डॉ. संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन और खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव साण्डे के सहयोग से यह ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई है।
पिछोर CHC में नई जिंदगी की उम्मीद
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सिलपुरा, खनियांधाना निवासी 22 वर्षीय एक आदिवासी महिला को इस सुविधा का लाभ मिला। विवाह के 4 वर्षों में महिला के पूर्व में 4 माह और 6 माह पर दो बार गर्भपात हो चुके थे।
डॉ. शर्मा और उनकी टीम ने जाँच में पाया कि महिला के 4 माह के गर्भ के साथ बच्चेदानी की ग्रीवा (Cervix) कमजोर थी, जो बार-बार गर्भपात का कारण बन रही थी।
* सफलतापूर्वक ऑपरेशन: डॉ. शर्मा और उनकी टीम ने महिला का ‘सर्वाइकल सर्लेज’ ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और 15 अक्टूबर 2025 को यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
* स्वस्थ डिस्चार्ज: ऑपरेशन के बाद महिला को 18 अक्टूबर 2025 को आवश्यक सावधानियों के साथ पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसे सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ और दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
“अब जटिल ऑपरेशन के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं”
डॉ. बृजेश कुमार शर्मा की इस पहल से पिछोर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की उन महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें बार-बार होने वाले गर्भपात को रोकने के लिए जटिल ऑपरेशन की आवश्यकता होती थी। अब उन्हें इस सुविधा के लिए जिला मुख्यालय या बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
ऑपरेशन करने वाली टीम में शामिल थे: डॉ. बृजेश कुमार शर्मा (सर्जन), डॉ. वैभव गुप्ता (एनेस्थेटिक), श्रीमती राजो लोधी, श्रीमती दिव्यराज श्रीवास्तव, श्रीमती सपना वंशकार, सरोज वंशकार (सभी स्टाफ ऑफिसर), श्री शोएब मोहम्मद (लैब टेक्निशियन) एवं राजेश भारती (ओ.टी. अटेंडर)।