शासकीय तुलसी महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 संपन्न
विजेता प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह और रचनात्मक प्रतिभा
अनूपपुर। महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव उत्साह और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कला, साहित्य, संगीत एवं नृत्य से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना सहित वरिष्ठ प्राध्यापक जे. के. संत, डॉ. राधा सिंह, डॉ. पी. एस. मलैया, सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. आकांक्षा राठौर, तथा समिति के सदस्यगण — श्रीमती प्रीति वैश्य, सुश्री पूनम धाण्डे, श्री विनोद कुमार कोल, श्री शाहबाज खान, डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. तुलसी रानी पटेल, डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, डॉ. तरन्नुम सरबत, श्री संजीव द्विवेदी, श्री सूरज पारवानी, श्री दीपक गुप्ता, श्रीमती ज्योति रौतेल एवं सुश्री अंजलि कहार की उपस्थिति में प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहजनक भागीदारी की। पोस्टर प्रतियोगिता में मैना कुशवाहा प्रथम रहीं। कोलाज प्रतियोगिता में प्रियंका चौधरी प्रथम एवं पूनम कहार द्वितीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में गायत्री साहू प्रथम, आकांक्षा शर्मा द्वितीय एवं तनीषा कोल तथा शीतल तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी सिंह बघेल प्रथम, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सतीश कुमार (पक्ष) एवं विजय कुमार (विपक्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में संदीप यादव, सतीश कुमार एवं साक्षी सिंह बघेल की टीम विजेता रही।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में खुशी मानिकपुरी प्रथम रहीं, वहीं एकल गायन (सुगम) में सविता रैदास प्रथम और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में अंजलि केवट प्रथम स्थान पर रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में आरती एवं समूह प्रथम स्थान पर रहा।
प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है।” डॉ नीरज श्रीवास्तव द्वारा मंच संचालन किया गया।अंत में डॉ. विनोद कुमार कोल ने सभी प्रतिभागियों एवं समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।