अनूपपुर: माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में पेरेंट्स–टीचर मीटिंग एवं दीवाली मिलन समारोह आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में पेरेंट्स–टीचर मीटिंग एवं दीवाली मिलन समारोह आयोजित


अनूपपुर। माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर, अनूपपुर में दिनाँक 17 अक्टूबर को अभिभावक–शिक्षक बैठक (Parents–Teacher Meeting) का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के मध्य संवाद स्थापित कर छात्राओं की शिक्षा, अनुशासन एवं गतिविधियों पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक का संचालन प्राचार्य डॉ. प्रमिला पांडेय के मार्गदर्शन में हुआ। शिक्षकों ने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी साझा की और अभिभावकों से छात्राओं की नियमित उपस्थिति व अनुशासन के प्रति सहयोग का अनुरोध किया। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की और उपयोगी सुझाव दिए।


बैठक के पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने मनोरंजक कार्यक्रम एवं फन गेम्स आयोजित किए। कार्यक्रम के दौरान हास्य, संगीत और खेलों से वातावरण उल्लासमय हो उठा। सभी ने एक-दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएँ दीं।