खेलों को बढ़ावा देना है तो स्कूल स्तर पर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मार्क्स देने की जरूरत- सुनील जैन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन की उपाध्यक्ष और प्रशिक्षक ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए रखी अपनी बात

– प्रशिक्षक सुनील सुनील जैन से बातचीत

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन की उपाध्यक्ष और टेबल टेनिस के प्रशिक्षक सुनील जैन का मानना है कि भारत में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को संयुक्त प्रयास करने होंगे। उनका मानना है कि हर खेल में खिलाड़ियों को आगे निकलने के लिए स्कूल स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। स्कूल स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मार्क्स (अंक) भी देने की आवश्यकता है।

इससे बच्चे की पढाई प्रभावित नहीं होगी-

सुनील जैन का मानना है कि संभाग स्तर पर मैडल जीतने पर 10 प्रतिशत, राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जीतने पर 20 प्रतिशत और राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन मैडल जीतने पर 30 प्रतिशत मार्क देने चाहिए जिससे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके और बच्चा जब स्कूल में होता है तो उसकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है इसलिए उसे यह प्रोत्साहन मार्क्स दिए जाएं तो वह अपना गेम और लगन से खेलेगा। श्री जैन ने स्कूल स्तर पर इस तरह की प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री जैन का मानना है कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मेडल जीतने वालों को मध्य प्रदेश की सरकार पहले स्कॉलरशिप देती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों यह बंद कर दी गई है इससे खिलाड़ी निराश हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस स्कॉलरशिप को पुन: प्रारंभ करना चाहिए।

शिवपुरी में दो बार सफल आयोजन-

बातचीत के दौरान टेबल टेनिस प्रशिक्षक सुनील जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश में टेबल टेनिस के बढ़ावा देने लिए लगातार प्रयास जारी हैं। श्री जैन शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव भी हैं। उनके नेतृत्व में पिछले दिनों शिवपुरी में राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अलावा वर्ष 2023 में भी नक्षत्र गार्डन में राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ था। शिवपुरी में दो बार ऐतिहासिक आयोजन के बाद इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की है।

19 खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं-

श्री जैन का कहना है कि शिवपुरी में टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस सफर में शिवपुरी जिले से 100 से ज्यादा खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं। पिछले दो वर्षों में 19 खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं, उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचना,जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन को एक गेम हारने जैसी दुर्लभ उपलब्धि हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सुनील जैन का मानना है कि शिवपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन प्रोत्साहन की आवश्यकता है।

पांच बार सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस एसोसिएशन का सम्मान-

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश टेबल संगठन द्वारा शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन को पांच बार मध्य प्रदेश राज्य की सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस एसोसिएशन घोषित कर सम्मानित किया जा चुका है मैं पिछले 48 वर्षों से टेबल टेनिस के लिए बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिवपुरी का टेबल टेनिस एसोसिएशन 48 वर्ष पूर्ण कर चुका है शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के बीच श्री सुनील जैन सचिव हैं और प्रशिक्षक के तौर पर लगातार बीती 48 वर्षों से कम कर रहे हैं। उनको 1994 में कोलकाता में आयोजित सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस टीम का मैनेजर भेजा गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।

जोश और जुनून बरकरार –

श्री जैन बताते हैं कि शिवपुरी में 48 वर्ष पूर्व जब हमने टेबल टेनिस एसोसिएशन की शुरुआत की तो मैं खिलाड़ियों को तीन-चार घंटे प्रैक्टिस करवाता था। आज खिलाड़ियों को चार पांच घंटे प्रैक्टिस करवाता हूं। मैं सोचता हूं उम्र के साथ जोशु और जुनून बढ़ते रहना चाहिए। श्री जैन ने बताया कि पिछले वर्ष 65 + वर्ग में मैंने पहली बार राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लिया , मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियन को हराने में सफलता प्राप्त की, नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में राजस्थान ,उत्तराखंड ,महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर प्री टू प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई इस वर्ष मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीता।