जिले में तीर्थ दर्शन योजना की असली पहचान बने जगदीश सिसोदिया, सैकड़ों बार सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अब फिर दिलाया लाभ

देपालपुर। संदीप सेन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की बात हो और उसमें देपालपुर का नाम सबसे ऊपर न आए… ऐसा हो ही नहीं सकता। वजह साफ है—योजना प्रभारी जगदीश सिसोदिया। उनकी मेहनत और सक्रियता की वजह से ही जिले में सबसे ज्यादा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिला है। 7 से 12 सितंबर तक होने वाली रामेश्वर यात्रा के लिए नगर परिषद क्षेत्र से 6 यात्रियों का चयन हुआ। शनिवार को परिषद कार्यालय में उन्हें कार्ड प्रदान कर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अनीता महेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष गोपाल कटेसरिया, सीएमओ बहादुर सिंह रघुवंशी, पार्षद रवि चौरसिया, अनिल धाकड़, सतीश मारू सहित परिषद स्टाफ मौजूद रहा।

जिले में नंबर-1 बने रहने का श्रेय सिसोदिया को

जिले में जब भी तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा होती है, देपालपुर हमेशा नंबर-1 पर रहता है। इसका श्रेय सीधे-सीधे जगदीश सिसोदिया को जाता है। उनकी जमीनी पकड़, तत्परता और हितग्राहियों के साथ सीधे संवाद ने योजना को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है।

सैकड़ों बार हो चुका सम्मान, लेकिन सिसोदिया जमीन से जुड़े

योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर सिसोदिया को अब तक सैकड़ों बार सम्मानित किया जा चुका है। इसके बावजूद वे हमेशा आमजन से जुड़े रहते हैं। हितग्राहियों का कहना है कि “सिसोदिया जी हर बार हमारी तकलीफ को अपनी समझते हैं और योजना का लाभ दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।”

संलग्न फोटो:-