स्कूल से घर नहीं लौटी दसवीं कक्षा की छात्रा हुई लापता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दसवीं की छात्रा जो बुधवार की सुबह विद्यालय पढ़ने पहुंची थी लेकिन विद्यालय से छुट्टी होने के बाद देर शाम , रात तक वह घर नहीं पहुंची । परिवार जन स्कूल में भी जानकारी ली , कुछ पता नहीं चला । स्कूल प्राचार्य से बातचीत में पता चला कि छात्रा सुबह अपने घर से सामान्य रूप से स्कूल आई थी और पूरे दिन अध्ययन करने के बाद शाम को छुट्टी के बाद वह अपने घर के लिए निकली थी परंतु वह समय पर घर नहीं पहुंची ।

विद्यालय में छात्रा का भाई भी अध्ययनरत है , जो घर लौट आया , लेकिन उसकी बहन का कोई पता नहीं चला । पोडकी निवासी परिजनों ने पहले स्वयं उसकी खूब खोजबीन की , पर जब वह थक हार नहीं मिली तब थाना अमरकंटक पहुंच गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । जिसमें अपराध क्रमांक 169/25 धारा 137(2) बीएनएस क़ायमी कर जांच में लिया गया है ।

इसी तरह दूसरा मामला भी किरगाही निवासी फरियादी थाना अमरकंटक पहुंच कर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें अपराध क्र. 168/25 धारा 137(2) बीएनएस क़ायमी कर जांच में लिया गया है ।
अमरकंटक थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी ने बताया कि मामलों की जांच जारी है ।