देपालपुर स्वच्छता की जोड़ी : देपालपुर में अब इंदौर की तरह स्वच्छता अभियान की नई शुरुआत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर-देपालपुर स्वच्छता की जोड़ी : देपालपुर में अब इंदौर की तरह स्वच्छता अभियान की नई शुरुआत
आयुक्त दिलीपकुमार यादव ने किया देपालपुर क्षेत्र का निरीक्षण, कहा – नागरिकों को स्वच्छता को आदत बनाना होगा
39 लाख की लागत से बनेगा स्वच्छता पार्क, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से देपालपुर को बनाया जाएगा नंबर वन

देपालपुर। संदीप सेन।  देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने अब अपनी स्वच्छता कार्यशैली को जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त दिलीपकुमार यादव ने स्वच्छता टीम के साथ ई-बस के माध्यम से देपालपुर पहुंचकर नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री अश्विन जनवदे, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, सौरभ माहेश्वरी, श्रद्धा तोमर, अंकुश जैन और एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

देपालपुर नगर परिषद अध्यक्ष अनीता महेशपुरी गोस्वामी और उपाध्यक्ष गोपाल कटेसरिया ने नगर परिषद हॉल में आयुक्त यादव व टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद आयुक्त ने परिषद के जनप्रतिनिधियों और निगम अधिकारियों के साथ देपालपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों में जाकर कचरा संग्रहण की व्यवस्था देखी। उन्होंने दुकानों और घरों से निकलने वाले कचरे के पृथक्करण (सेग्रिगेशन) और परिषद द्वारा किए जा रहे संग्रहण कार्य की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया।

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अनीता महेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष गोपाल कटेसरिया, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेशपुरी गोस्वामी, पार्षद रवी चौरसिया, विमल यादव, रामकरण ठेकेदार, सोमील माली, मोहरसिंह नागर, करामत खान, अनिल धाकड़, तोसिफ खान, मजीद खान, सीएमओ बहादुर सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे।

आयुक्त यादव ने कहा कि देपालपुर के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद आवश्यक है। स्वभाव में स्वच्छता और आदत में अनुशासन लाना होगा। इसके लिए नगर निगम, एनजीओ और परिषद प्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों, बाजारों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में स्वच्छता के प्रति समझाइश दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और आवश्यक संसाधनों की मरम्मत व उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे का पृथक्करण और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आवारा पशुओं और सेप्टिक टैंक की नियमित सफाई पर भी जोर रहेगा।

आयुक्त ने बताया कि देपालपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 39 लाख की लागत से स्वच्छता पार्क तैयार किया जाएगा, जिसमें एमआरएफ प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट और एफएसटीटी प्लांट स्थापित किए जाएंगे। पुराने कचरे का निपटान बायो-रेमेडिएशन पद्धति से किया जाएगा और स्थल का सौंदर्यीकरण भी होगा।

उन्होंने कहा कि देपालपुर को ‘वॉटर प्लस’ और ‘थ्री स्टार’ शहर बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाएगा।

बैठक के समापन पर उपाध्यक्ष गोपाल कटेसरिया ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मनोज पटेल और आयुक्त दिलीपकुमार यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देपालपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इंदौर नगर निगम का सहयोग हमारे लिए गर्व की बात है।

देपालपुर अब इंदौर के अनुभव से सीखेगा स्वच्छता के नये मंत्र, और स्वच्छता की इस जोड़ी से जिले में बनेगी नई पहचान।