तकीपुरा में बीएलओ द्वारा दावा-आपत्ति आवेदन पत्रों का निरीक्षण, आईएएस डी.पी. तिवारी ने की सराहना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर। संदीप सेन। राज्य निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार आज 16 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत तकीपुरा (जनपद पंचायत देपालपुर, जिला इंदौर) में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा दावा-आपत्ति आवेदन पत्रों की प्राप्ति की प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईएएस डी.पी. तिवारी ने मतदान केंद्र पर पहुँचकर बीएलओ और प्राधिकृत अधिकारियों से अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या, उनसे संलग्न दस्तावेजों के प्रकार तथा संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली। तिवारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतदाता सूची सुधार संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम तकीपुरा में अब तक लगभग 15 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। निरीक्षण के दौरान तिवारी ने बीएलओ, प्राधिकृत अधिकारी और निर्वाचन कार्य में जुटे स्टाफ की कार्यकुशलता की सराहना की। इस अवसर पर देपालपुर तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी, खंड पंचायत अधिकारी राजेंद्र खरे, निर्वाचन प्रभारी प्रशांत त्रिवेदी, प्राधिकृत अधिकारी एवं पंचायत सचिव रमेश वर्मा, सहायक सचिव संतोष मंडलोई सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत तकीपुरा में हुए इस निरीक्षण कार्यक्रम से निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति पारदर्शिता और जागरूकता को बढ़ावा मिला है।

संलग्न फोटो