अमरकंटक में युवा कांग्रेस ने दस सूत्रीय जनहित मांगों को लेकर थाने और नगर परिषद में सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक।  श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में जनसमस्याओं और अव्यवस्थाओं को लेकर युवक कांग्रेस कमेटी अमरकंटक ने दस सूत्रीय मांगपत्र अमरकंटक थाना प्रभारी एवं नगर परिषद प्रशासन को सौंपा । ज्ञापन में नगर के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं , स्वच्छता , यातायात और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई ।

युवक कांग्रेस विरु तंबोली ने नगर परिषद से आग्रह किया है कि नगर में खुलेआम विचरण कर रही गौमाताओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था तत्काल की जाए । साथ ही नगर के सभी वार्डों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने , नर्मदा उत्तर एवं दक्षिण तटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और छोटे दुकानदारों के लिए एक निश्चित स्थान निर्धारण जैसी मांगें की गईं ताकि नगर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके ।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि परिक्रमा वासियों के मार्गों पर दिशा-सूचक बोर्ड लगाए जाएं जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके । नगर पालिका अंतर्गत स्थित रैन बसेरा , परिक्रमा वासी भवन , रेवा पारिवारिक धर्मशाला आदि भवनों का उपयोग तीर्थयात्रियों के ठहरने हेतु किया जाए ।

युवक कांग्रेस ने कपिलधारा और सोनमुड़ा ग्लास पाइंट पर हो रही अवैध वसूली की जांच तथा नर्मदा घाटों की स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाने की मांग भी की है । साथ ही नगर में अधूरे पड़े सीसी रोड और नालियों के निर्माण कार्यों की जांच , वाहन पार्किंग व्यवस्था तथा निर्माण स्थलों पर सूचनात्मक बोर्ड लगाने की आवश्यकता बताई गई ।
घाटों पर बार-बार डूबने से हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थायी बचाव दल की नियुक्ति की भी मांग रखी गई । वार्ड क्रमांक 02 स्थित हुडको कॉलोनी के निवासियों की जांच और मुख्य मार्ग से विद्यालय तक जाने वाली सड़क के निर्माण को भी प्राथमिकता से जोड़ा जाय ।
यातायात और अवैध गतिविधियों को लेकर थाना प्रभारी को भी सौंपा गया ज्ञापन ।

युवा कांग्रेस ने थाना अमरकंटक में सौंपे ज्ञापन में शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है । बताया गया कि आश्रमों एवं होटलों के बाहर टैक्सी और बसें खड़ी रहने से यातायात प्रभावित होता है , जिसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश जारी करने चाहिए ।

यह भी कहा गया है कि गौरेला छत्तीसगढ़ से आने वाली टैक्सी वाहनों के कागज़ों की जांच , शराब सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई तथा नगर में अनियंत्रित शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए । विशेष रूप से शासकीय विद्यालयों के समीप शराब की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है ।

युवा कांग्रेस नेता विरु तंबोली ने बताया कि दुर्गाधारा मार्ग से रात के समय अवैध रेत परिवहन जारी है , जिससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है और सड़कों को नुकसान पहुँच रहा है । इस पर तत्काल रोक लगाने और विशेष निगरानी दल गठित कर नियमित निरीक्षण की मांग की गई है ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल सेन , युवा नेता बिरू तंबोली , रवि परस्ते , दुष्यंत उइके , खिलेश्वर दूबे, अमन मार्को , सुषांत मिश्रा , आयुष चौहान, रोहित सिंह , घनश्याम प्रधान , नरेश बंजारा, किशन रजक , शशांक डोंगरे , आशिक डोंगरे एवं रुपेश कुमार मरकाम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।