अमरकंटक में नवीन भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रथम प्रसव के साथ हुई शुरुआत

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार दिनांक 20/08/2025 को
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह पर अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक का शुभारंभ नवीन भवन में किया गया । शुभारंभ होते ही अस्पताल में पहली डिलीवरी केस पहुंचा जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जो वार्ड क्रमांक 08 की प्रसूता ने पुत्र को जन्म दिया जिससे उनके परिवारजन अत्यंत प्रसन्न हैं साथ ही पूरा अस्पताल स्टॉफ आनंदित नजर आ रहा ।

अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थल होने के साथ-साथ पवित्र नगरी और प्रमुख पर्यटन व तीर्थ क्षेत्र है । यहां पर नर्मदा परिक्रमावासी , शिवरात्रि मेले और अन्य प्रमुख त्योहारों के अवसरो पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं । लंबे समय से बड़े अस्पताल की मांग की जा रही थी , जो अब जाकर पूरी हुई ।

नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे सहित अनेक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी । अस्पताल में लगभग पाँच डॉक्टरों की टीम सहित दस नर्सें , तकनीशियन , ड्रेसिंग स्टाफ , डिलीवरी डिपार्टमेंट के अलावा सफाई कर्मी , वॉचमैन आदि की पूरी व्यवस्था की जाएंगी ।

पुष्पराजगढ़ बीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुष्पराजगढ़ के बाद करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अब अमरकंटक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यह क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है । नवीन भवन में स्वास्थ जांच कार्य प्रारंभ हो जाने से न केवल स्थानीय जनमानस बल्कि बाहरी पर्यटक व तीर्थयात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा । वहीं अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉ. रानू प्रताप सारीवान ने बताया कि आज से नवीन भवन में सभी स्वास्थ संबंधित कामकाज प्रारंभ हो गया है और प्रथम दिवस ही डिलीवरी केश आया जो नार्मल सम्पन्न और जच्चा बच्चा स्वस्थ और प्रसन्न है ।
इस अवसर पर नगर और क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब अमरकंटक में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और अधिक सुदृढ़ होगा ।

नवीन भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में उपस्थित डॉ रानू प्रताप सारीवान , डॉ प्रशांत परस्ते , डॉ बिपिन सिंह राजपूत , डॉ सुनील सिंह , डिलीवरी नर्सिंग ऑफिसर सुष्मिता दिनकर , ड्रेसर गब्बर सिंह , कृष्णा परस्ते ANM , विनीता राजोरिया लेब टेक्नीशियन , अंजली शर्मा नर्सिंग ऑफिसर , अनीता सिंग्राम नर्सिंग ऑफिसर , मेघा जोशी फार्मासिस्ट , भारती बैगा सहायक एवं अन्य स्टाफ है ।