परिवारजनों ने किया हंगामा, चार पुलिसकर्मी हटाए गए
– मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश
– युवक की मौत के बाद परिवारजनों ने कई घंटों जाम लगाया, भारी पुलिस पर तैनात करना पड़ा
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक दिनेश लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गरमा गया। युवक की मौत के बाद सोमवार को परिवारजनों ने कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश निकलते हुए शहर के पोहरी चौराहे पर 5 घंटे से ज्यादा चक्का जाम किया। परिवारजनों का आरोप था कि पुलिस की मारपीट से युवक की मौत हुई है लेकिन वहीं दूसरी और पुलिस का कहना था कि उक्त युवक बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था लेकिन यह नशे की हालत में था जिसके कारण उसे नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती कराया गया था। नशा मुक्ति केंद्र पर इसकी मौत हो गई।
नशा मुक्ति केंद्र पर हुई मौत-
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में दिनेश लोधी, अजय लोधी, केपी लोधी को रविवार की शाम को हिरासत में लिया गया था। इन्हें पूछताछ के लिए लाया गया था तभी इनमें से दिनेश और अजय नशे की हालत में थे और इन्हें नशा मुक्ति केंद्र खिन्नी नाका जो फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहां पर भर्ती कराया गया था इसी दौरान रात को उल्टियां होने पर दिनेश की मृत्यु हो गई।
परिवारजनों किया हंगामा-
बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक दिनेश लोधी की मौत के बाद लोधी समाज के लोग एकत्रित हो गए। मृतक युवक के परिवार वालों ने इस मामले में आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में युवक दिनेश लोधी की मारपीट की गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है। वहीं दूसरी पुलिस का कहना था कि कुछ महीनो से शिवपुरी में बाइक चोरी जा रही थी इसकी जांच के दौरान चोरी जा रही थीं। जांच में इन युवकों को पकड़ा गया। युवक दिनेश लोधी, अजय लोधी, केपी लोधी को पकड़ा गया था और इनमें दिनेश और अजय नशे की हालत में मिले। इन्हें नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां पर रात को दिनेश की हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।
चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज –
शहर के पोहरी चौराहे पर मृतक युवक के परिवारजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामा करने वाले परिवारजनों और लोधी समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामले में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी जिन्होंने युवक की मारपीट की उन पर कार्रवाई की जाए। उन्हें यहां से हटाया जाए लेकिन इस मामले में कई घंटे तक चक्का जाम करने के बाद आखिर में पुलिस को झुकना पड़ा और चार पुलिसकर्मी जो कोतवाली में पदस्थ रहे उन्हें हटाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने दिए हैं।
पूरे मामले की जांच कराई जा रही है- एसपी
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने इस घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने इस मामले में मानव अधिकार आयोग के निर्धारित निर्देशों के क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा। पत्र के बाद मजिस्ट्रेरियल जांच के निर्धारित की गई है। एसपी रमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो गए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनलों द्वारा साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इसलिए निष्पक्ष मामले में जांच होगी और जो भी मामला निकलकर आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले में कोतवाली में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है।