11 वाँ प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह 20 अगस्त को होगा आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

हाईकोर्ट जज न्यायमूर्ति माननीय हृदेश जी होंगे मुख्य अतिथि

पूर्व कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव आध्यात्मिक चेतना की जागृति और मानवीय मूल्यों के संवर्धन के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान 2025 को करेंगें सुशोभित

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। विख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह का 11 वाँ संस्करण 20 अगस्त 2025 को सायं 06:30 बजे नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्ति माननीय हृदेश जी की गौरवपूर्ण उपस्थिति होगी. कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि शिवपुरी जिला न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय राजेंद्र प्रसाद सोनी जी होंगे। समारोह की अध्यक्षता मध्यप्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपेंद्र सिंह करेंगें।
समाज में शिक्षा, सामाजिक कार्यों, सेवाकार्यों और मानवीय मूल्यों के संवर्धन की दृष्टि से अहर्निश उत्कृष्ट सेवा-कार्य करने वाले सेवाभावी व्यक्तित्वों का इस आयोजन में प्रतिवर्ष सम्मान किया जाता है। प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान 2025 इस वर्ष शिवपुरी जिले में बतौर कलेक्टर पदस्थ रहे और हाल ही मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका को आमजन के बीच गहरे विश्वास और मानवीय संवेदनाओं से अनुप्राणित होकर निर्वहन करने के योगदान के साथ-साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विषयों पर निरन्तर साहित्य सृजन, रचनात्मक लेखन, नियमित व्याख्यानों के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत कर मानवीय मूल्यों के संवर्धन की दिशा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में पदस्थ रहकर 41 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श प्राध्यापक के रूप में एकनिष्ठ साधना का समर्पित जीवन जीने वाले और अंचल के विद्यार्थियों के जीवन निर्माण के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देने वाले प्रोफ़ेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार का 06 जून 2015 को देहावसान हो जाने के बाद से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए इस सम्मान समारोह की शुरुआत शिवपुरी शहर में उनके शिष्यों द्वारा की गयी है। समाज में शिक्षा, सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एवं मानवीय मूल्यों के संवर्धन की दिशा में निरंतर मौन भाव से कृतसंकल्पित होकर सेवा-कार्य करने वाले कर्मनिष्ठ आदर्श व्यक्तित्वों का सम्मान करने की यह शुरुआत अगस्त 2015 से की गयी है। इस वर्ष यह 11वाँ समारोह है।