भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की पहचान बने अधिकारी योगेश्वर शर्मा को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर। संदीप सेन।  क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का क्षण है कि सन् 2009 में देपालपुर में एसडीओपी रहे और वर्तमान में लोकायुक्त सागर में अधीक्षक पद पर पदस्थ अधिकारी योगेश्वर शर्मा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। योगेश्वर शर्मा ने अपनी कार्यशैली से सदैव यह साबित किया है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस ही सुशासन की असली पहचान है। लोकायुक्त संगठन में रहते हुए उन्होंने कई प्रभावी कार्रवाई कर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी और ईमानदार छवि का मजबूत उदाहरण पेश किया। उनके इस सम्मान की खबर मिलते ही देपालपुर में उनके चाहने वालों ने खुशी मनाई। नगर के प्रमुख नागरिकों ने मिठाई बांटकर हर्ष प्रकट किया। इस अवसर पर प्रकाश जैन सहित अनेक समाजजन मौजूद रहे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि योगेश्वर शर्मा जैसे कर्मनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं और युवाओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।