पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायत को किया गया सम्मानित

शिवपुरी के पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुई कार्यशाला

– सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायत को किया गया सम्मानित

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र में पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायत की सरपंच व सचिव मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की चयनित ग्राम पंचायत का मूल्यांकन प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ग्राम पंचायत इंदरगढ़ जनपद पंचायत नरवर को प्रथम पुरस्कार ग्रुप में 11000 रुपए की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाली पंचायत को भी प्रस्तुत किया गया और 10 अन्य पंचायत को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर मनीष पांडे व कुलदीप शर्मा, डीपीएम आरजीएसए ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से (पीएआई 1.0) की विस्तृत जानकारी दी गई। सतत विकास के लक्ष्य को किस तरह से पाना है इसके बारे में बताया गया।