शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 24 वर्षीय बीनू यादव ने सोशल मीडिया पर पांच वीडियो अपलोड कर अपने तीन वर्षीय बेटे को भावुक संदेश देने के बाद सुसाइड कर लिया। पुलिस ने उसका शव परीक्षा क्रेशर के पानी भरे गड्ढे से बरामद किया। इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
जानकारी के मुताबिक, बीनू की शादी पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा निवासी प्रशांत यादव से हुई थी। शादी के बाद दहेज प्रताड़ना और घरेलू कलह के आरोप लगातार सामने आते रहे। बीनू का तीन साल का बेटा सम्राट ससुराल वालों के पास था और यही उसकी सबसे बड़ी पीड़ा बन गई। परिजनों के अनुसार 29 जुलाई को ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह मायके में रह रही थी।
भाई सत्यवीर यादव ने आरोप लगाया कि बहन को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और बच्चे से अलग रखा गया। इसी कारण उसकी मानसिक हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उसने यह कदम उठा लिया।
वीडियोज़ में बीनू का दर्द साफ झलकता है। वह बेटे को पुकारते हुए रोती रही और आख़िरकार उसने अपनी जिंदगी समाप्त कर दी।
सोमवार सुबह बीनू मायके से अचानक लापता हो गई थी। जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। उसी दौरान परिजनों को इंस्टाग्राम पर उसके वीडियो मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और मंगलवार को परीक्षा क्रेशर के गहरे गड्ढे से उसका शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीनू के भाई सत्यवीर यादव ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरी बहन को दहेज के लिए सताया गया। उसे घर से निकाल दिया गया और बेटे से अलग कर दिया गया। यही कारण है कि उसने सुसाइड किया। हम चाहते हैं कि पुलिस आरोपी पति और ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई करे।” इस दर्दनाक घटना ने फिर एक बार समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं— कब तक बेटियां दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी? कब तक महिलाएं अपने बच्चों से अलग होकर मानसिक पीड़ा झेलेंगी? कब तक ससुराल की प्रताड़ना मौत की वजह बनती रहेगी?
बीनू की मौत ने एक बार फिर समाज और कानून व्यवस्था को झकझोर दिया है। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने का इंतजार है, लेकिन सवाल यह है कि क्या अब भी ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा?
इंस्टाग्राम पर दर्दभरे वीडियो
सुसाइड से पहले बीनू ने पांच वीडियो अपलोड किए। इनमें तीन वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए, जबकि दो वीडियो बेटे के नाम संदेश थे।
1. मैं बेटे को लेना चाहती हूं – मुझे मेरे बैज के लिए कॉल किया है कि बैज ले लेना। मुझे बैज नहीं चाहिए। मेरा बेटा चाहिए। मैं अपने बेटे को लेना चाहती हूं दोगे।
2. मेरे मरने की वजह सिर्फ तुम – तुम मेरी जिंदगी बर्बाद करके क्या कर लोगे। ठीक है मैं मर जाऊंगी, क्योंकि तुमने मुझे जिंदा रहने लायक तो छोड़ा ही नहीं है। मैं मरूं, मेरे मरने की वजह सिर्फ तुम लोग हो। मैं यहां अपने घर पर सुकून से जीना चाहती थी, तो भी तुमने जीने नहीं दिया। जीने लायक तो छोड़ा ही नहीं है। सारा गुनाह मैंने ही किया है तुमने तो कुछ किया ही नहीं है, तुम तो दूध के धुले हो।
3. सुसाइड के लिए मजबूर किया – पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। यहां भी जिंदा रहने लायक नहीं छोड़ा। मेरा पति, देवर सागर, ध्रुव, देवराज, विनोद और शिवनंदन, सास, बड़ी ननद और ससुर ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरा बेटा नाना-नानी के पास रहेगा, उसे बहुत प्यार करना।
4. आई लव यू बेटा, आई मिस यू मम्मा, तुझे बहुत प्यार करती है – बेटा, तू मेरी जिंदगी है। मम्मा को बस तू चाहिए था, न कि कोई और। न मुझे ये ड्रेस चाहिए, न कोई और। जब तू ही मेरी जिंदगी में नहीं है तो मैं ऐसे जीकर क्या करूंगी। जी भी रही थी, लेकिन इन लोगों ने मुझे जीने लायक नहीं छोड़ा। इन्होंने मुंह दिखाने लायक तक नहीं छोड़ा। तेरी मम्मा तुझे बहुत प्यार करती है। आई लव यू बेटा। आई मिस यू। तेरे बिना बिल्कुल भी मुझसे नहीं रहा जा रहा है। ये 20 से 25 दिन ऐसे लगे जैसे तेरे बिन जन्मों से जी रही हूं। कोई नहीं समझ सकता मैं तुझसे कितना प्यार करती हूं।
5. दुनियावालों ने हमें अलग कर दिया – बेटा तू हमेशा अपने नाना-नानी और छोटे मामा के पास रहना। वो तेरा ध्यान रखेंगे। बहुत प्यार करना मेरे बच्चे को। तेरे बिन बहुत बेकार लगता है। हर चीज याद आती है। तेरी मम्मा हार गई बेटा। दुनियावालों ने हमें अलग कर दिया। तू हमेशा खुश रहना। मैं यही चाहती हूं कि मेरा बेटा हमेशा खुश रहे।