भुट्टे खरीदने-बेचने को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्षों में मारपीट, महिला समेत दो घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर। संदीप सेन। पंजाब नेशनल बैंक के सामने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे भुट्टे बेचने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरोदा पंथ निवासी रोहन कलोता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका काका श्रवण बैंक के सामने भुट्टे बेच रहा था। इस दौरान भोई समाज के कुछ लोग वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। फरियादी रोहन का आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौच कर श्रवण पर डंडे से हमला किया, जिससे उसके सिर में चोट लगी और खून निकलने लगा। वहीं रोहन के मुताबिक श्रवण पर चाकू से वार भी किया गया, जिसमें उसके होठ के नीचे चोट आई। दूसरी ओर देपालपुर की कलाबाई बाथम ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे तनीष (16) के साथ श्रवण से भुट्टे खरीदने पहुंची थी। उन्होंने सौ रुपये का नोट देकर पचास रुपये के भुट्टे लिये और शेष पचास रुपये लौटाने को कहा। इस पर श्रवण ने झगड़ा कर गाली-गलौच की और डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि इस हमले में कलाबाई की कोहनी पर चोट आई और तनीष को भी थप्पड़ व मुक्कों से मारा गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की वास्तविकता का पता जांच के बाद ही चलेगा।