अनूपपुर: शिक्षा के मंदिर में रिश्वत का दाग तुलसी महाविद्यालय के प्रोफेसर पर लगा दाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिक्षा के मंदिर में रिश्वत का दाग तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में ₹2500 की रिश्वत मांगने का आरोप

अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में एक एमएससी (जूलॉजी) छात्र से रिजल्ट सुधारने के नाम पर ₹2500 की रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्र राहुल पनिका ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

छात्र का आरोप है कि चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट ‘फेल’ आया था, जबकि वह पहले सेमेस्टर में प्रमोटेड था। जब उसने जूलॉजी विभाग में संपर्क किया तो सहायक प्राध्यापक गंगेश रैदास ने ₹2500 की डिमांड की। छात्र के इनकार करने पर शिक्षक ने खुले शब्दों में कहा कि “पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा रिजल्ट नहीं बनेगा।”

छात्र ने आवेदन में लिखा है कि जब उसने सिर्फ ₹500 यात्रा खर्च के लिए दिए, तब भी उसे धमकाया गया और कहा गया कि पूरे पैसे नहीं दोगे तो नंबर नहीं जोड़े जाएंगे।

छात्रों की ये है मांगें:

1. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

2. संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हो।

3. कॉलेज में छात्रों से की जा रही अवैध वसूली की व्यापक जांच हो।

4. दोषियों को सेवा से तत्काल निलंबित किया जाए।

यह मामला न केवल भ्रष्टाचार का प्रतीक है, बल्कि उच्च शिक्षा की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर कितनी शीघ्र और सख्त कार्रवाई करता है।