रायसेन। जिले के उधोगिक नगर मंडीदीप के सतलापुर क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को सुनियोजित तरीके से पहले तो अपनी जन्मदिन की पार्टी में उसे घर पर बुलाया ओर फिर उसको खूब शराब पिलाकर उसकी जघन्य हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पानी के टैंक में मृतक के शव को ठिकाने लगाते हुए धरदबोचा ।
सतलापुर थानाप्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी भरत अहिरवार नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी दीपक कुशवाहा को सुनियोजित तरीके से जन्मदिन की पार्टी के बहाने घर पर बुलाकर उसे खूब शराब पिलाई ओर मुर्गा , कबाब खिलाए। फिर मौका पाकर तलवार से कई बार करके दीपक कुशवाहा की जघन्य हत्या कर दी और अपने साडू भाई को बुलाकर शव ठिकाने लगाने का प्लान बनाया लेकिन साडू ने आकर जब वहां का मंजर देखा तो अपने साथ आए दोस्त को छोड़कर आने का कह कर वहां से खिसक लिया और पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी।
तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भरत अहिरवार को हिरासत में ले लिया और खून आलूदा तलवार एवं खून से सने कपड़ों के साथ मृतक का शव बरामद कर लिया।
इस बीच आरोपी शव को पानी के टैंक में छुपाने का प्रयास कर रहा था लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
