मजदूर हीत में एचएमएस छोड चार श्रम संघ एकजुट होकर कल्याण सतिति के बैठक का बहिष्कार किये
एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा के दृष्टगत कल्याण संबधित सिविल एवं ईलेक्ट्रिकल कार्य संविदा के तहत कराये जाते है । लेकिन प्रबन्धन के कार्यशैली ऐसी है कि हसदेव क्षेत्र में काम कर रहे क्षेत्रीय कल्याण समिति को समझ में नही आ रहा है कि प्रबन्धन मजदूरों के शुभेच्छू है या फिर ठेकेदार के कल्याण लिये प्रतिबद्ध है । हसदेव क्षेत्र प्रबंधन श्रमिक कल्याण मूलक विषयों पर ठेकेदार और प्रबंधन गुपचुप तरीके से पिछले एक वर्ष से कार्य को अंजाम दे रहे हैं l जिससे क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों ने प्रबंधन के इस रवैया से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक को अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए l 08 07 2025 को क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आयोजित बैठक को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है l