शिवपुरी के पोलो ग्राउंड पर होगी प्रतियोगिता
कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्मृति में होगा आयोजन
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्मृति में इंटरसिटी अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जुलाई से किया जाएगा यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 22 जुलाई तक स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान पर आयोजित की जाएगी।
हिंद फुटबॉल समिति शिवपुरी द्वारा यह फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है हर वर्ष की तरह इस बार यह प्रतियोगिता बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी
हिंद समिति शिवपुरी के सचिव सीनियर फुटबॉल प्लेयर और कोच मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जुलाई से होगा और 22 जुलाई तक यह प्रतियोगिता चलेगी इस दौरान विभिन्न जिलों की और राज्यों की नामी टीमेंइस प्रतियोगिता में भाग लेंगीं। स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान पर इस प्रतियोगिता को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां जारी हैं।
आयोजन समिति द्वारा बीते कई वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य में अध्यक्ष हरि दुबे, सचिव मुकेश वशिष्ठ, उपाध्यक्ष विनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मोहनगुप्ता, सह सचिव-राम शर्मा म के नाम शामिल हैं। जबकि मुख आयोजन समिति सदस्यों में ब्रजेश जैन, विनोद सोनी, अनिल गुप्ता, अभिषेक शर्मा, रवि गुप्ता, रमेश ओझा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं।