बाढ़ में बही कार के उड़े परखच्चे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चट्टानों के बीच फसी मिली कार
जगह जगह पड़े है कार के अबशेष
अनूपपुर। बीती रात अचानक नाले में आई बाढ़ ने अपने आगोश में चार जिंदगियां को कार समेत बहा ले गया । लगातार जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम उन्हें खोजने का काम कर रहे थे तभी ग्राम पंचायत सकरा के गांव रायजल में एक महिला का शौक बीती रात बड़ा बरामद कर लिया गया था लेकिन अभी भी तीन लोग लापता बताए जा रहे थे इस घटना में जिस वाहन में ये सभी सवार थे वह वाहन की स्थित बहुत ही बुरी है। वीडियो में आप दे सकते है कि कार के परखच्चे उड़ गए है। जिस जगह पर यह कार बरामद हुई है वह चट्टानों से गिरी है लगभग 15 फीट नीचे यह कार पूरी तरह चकनाचूर नजर आ रही है जिस रास्ते से होकर हम कार तक पहुंचे थे वहां पर कार के अलग-अलग टुकड़े के अवशेष भी वीडियो में देखे जा सकते हैं कार की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि घटना कितनी ह्रदय विदारक थी इस हादसे को याद करने से ही दिल दहल सा जाता है मगर प्रसासन ने उम्मीद नही छोड़ी है टीम लगातार अभी भी तलाश कर रही है न कहिए कोई उम्मीद की किरण की शायद नजर आ जाए।