पुलिस कर रही लगातार सर्च,
अमरकंटक रोड स्थितसजहा नाले की घटना
रायजल वाले रास्ते मे बकान नदी में मिला महिला का शव
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड स्थित सजहा नाले में स्विफ़्ट डिजायर में सवार चार लोग तेज पानी के बहाव में बह गए हैं। जिसमें एक मासूम भी बताया जा रहा है। पानी के तेज बहाव में बहे परिवार के महिला का शव पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है पुलिस लगातार सजहा नाले के बहाव की जगह जगह सर्चिंग कर रही है। ताकि बाकी लोगो का शव बरामद किया जा रहें। इस घटना में अभी वाहन का भी पता नही चल पाया है। वही मौके पर पूरा प्रशासन मौजूद है।
जानकारी के अनुसार ये सभी लोग आज रविवार को अमरकंटक घूमने गए हुए थे, घर आते समय सजहा नाले में अचानक आई बाढ़ के चलते सड़क में जाम की स्थिति बनी हुई थी तभी एक बस के पीछे स्विफ्ट डिजायर Mp65c1047 में सवार 38 साल के चंद्र शेखर यादव, जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स प्रीति यादव उम्र 37 साल और उसके दो बच्चे जिसमे 8 साल का रेयांश ओर 2 साल की मासूम सीबी यादव कार के साथ बह गए। घटना 9 बजे की बताई जा रही है। पुलिस औऱ एनडीआरएफ की टीम नदी के बहाव की लगातार सर्चिंग कर रही है।
इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि बाकी लोगो की तलाश की जा रही है वही प्रीति यादव की शव बरामद कर लिया गया है।
