अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर शुरू हुआ दो दिवसीय शहीद मेला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सन् 1857 की क्रांति के प्रमुख योद्धा तात्याटोपे को किया गया याद

– शिवपुरी में तात्याटोपे प्रतिमा पर दी गई पुष्पांजलि, गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्पचक्र अर्पित किया गया

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। सन् 1857 की क्रांति के प्रमुख योद्धा तात्याटोपे की याद में शिवपुरी जिले में स्वराज संस्थान भोपाल एवं जिला प्रशासन के समन्वय से दो दिवसीय शहीद मेला आज से शुरू हो गया । यह मेला 18 व 19 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

शिवपुरी में तात्याटोपे समाधि स्थल पर यह शहीद मेला आज से शुरू हुआ। इस दौरान आज सुबह तात्या टोपे के बलिदान दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद तात्याटोपे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्पचक्र अर्पित किया किया गया। इस दौरान शिवपुरी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, मध्य प्रदेश पाठय पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
तात्या टोपे को पुष्पांजलि से पहले शिवपुरी में एक मशाल यात्रा भी निकल गई। जो विभिन्न मार्गो से निकली जिसमें लोगों ने तात्या टोपे अमर रहे के नारे बुलंद किए।
शहीद मेले में आज से ही अमर शहीदों की याद में प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमें सन 1857 की क्रांति और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए क्रांति वीरों के बारे में जानकारी दी गई है। तात्याटोपे प्रतिमा स्थल के नजदीक यह प्रदर्शनी लगाई गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

मेले के पहले दिन आज शाम को 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका सुहासिनी जोशी भोपाल द्वारा देशभक्ति के तराने की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन 19 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
गौरतलब है कि सन् 1857 की क्रांति के प्रमुख योद्धा तात्याटोपे ने अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी। शिवपुरी में ही 18 अप्रैल 1859 को अंग्रेजों ने तात्याटोपे को धोखे से पकड़कर उन्हें फांसी दी थी। तात्याटोपे ने अपने गुरिल्ला युद्ध से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।

Leave a Comment