



शहडोल। अखिलेश मिश्रा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान अंतर्गत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जिसके तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 8 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। शहडोल नगर के वार्ड 13-2 झूला पुल आंगनवाड़ी केंद्र में परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल के निर्देश में एवं उपस्थिति में सामूहिक गोद भराई गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवेक्षक श्रीमती वर्षा पांडे द्वारा 6 गर्भवती की गोद भराई की गई जिसमें महिलाओं को फल फूल,आंगनबाड़ी केंद्र का पोषण आहार आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां,नारियल सिंदूर रोली चंदन एवं सुहाग सामग्री देकर गोद भराई की गई। कार्यक्रम अंतर्गत पोषण थाली प्रदर्शन एवं पोषण पर चर्चा की गई। गर्भावस्था के दौरान आयरन एवं कैल्शियम की दवाइयां की सेवन की उपयोगिता पर चर्चा की गई हितग्राहियों को साप्ताहिक टेक होम राशन का वितरण किया गया। स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व क्या बताया गया सभी गर्भवती महिलाओं का वजन एवं ऊंचाई का माप किया गया एएनएम के सहयोग से हीमोग्लोबिन की जांच की गई शिशु एवं माता में संक्रमण रोकने हेतु स्वच्छता पर चर्चा की गई एवं गर्भवतियों की गोद भराई सभी की करते हुए पोषण ट्रैकर सिटीजन डाउनलोड करवाया गया,परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल द्वारा सभी महिलाओं को पोषण शपथ दिलाई गई।