वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ
शिवपुरी । रंजीत गुप्ता। वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज पोलो ग्राउंड में किया गया जिसका समापन 12 जनवरी किया जाएगा। क्रिकेट के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं रावत समाज के अध्यक्ष यशपाल रावत, आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र रावत, भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, समाजसेवी अवधेश शिवहरे ने शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए, खेल हमेशा अनुशासन सिखाते हैं, इतना ही नहीं खेल में हार जीत लगी रहती हैं, लेकिन हारने वाले टीम को हतोउत्साहित नहीं होना चाहिए बल्कि हार से जीत की ओर अग्रसर होने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए जिससे हमें सफलता जरूर मिलती है।
आज के टूर्नामेंट में सीआरपीएफ एवं कोलारस के बीच खेला गया जिसमें सीआरपीएफ के कप्तान द्वारा टॉस जीत कर पहले बॉलिग करने का निर्णय लिया जिसमें 12 ऑवरों में 90 रन कोलारस की टीम द्वारा बनाए गए और सीआरपीएफ की ओर से विकेट लिए गए जिनमें सादिक ने तीन, रामलाल ने दो और विकास ने दो और केपी यादव ने 1 विकेट लिया और 6 विकेट की सफलता से सीआईपीएफ ने मैच जीत लिया और अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं आज के दूसरे मुकावले हनुमान क्रिकेट क्लब एवं फॉरेस्ट क्लब के बीच खेला गया जहां हनुमान क्रिकेट क्लब कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए 98 रन बनाए और 99 टारगेट दिया वहीं फॉरेस्ट क्लब की टीम ने पीछा करते हुए 18 रनों पर ऑलआउट कर 78 रन से हनुमान क्लब ने जीत दर्ज कराई। एक्पायर के अमित शर्मा, अर्पित रघुवंशी ने की वहीं स्कॉर्रर अभिषेक धाकड़, कॉमेंटर के रूप में गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह शेरा ने की। समस्त अतिथियों का स्वागत लालू शर्मा पत्रकार एवं उनके मित्र मंडल द्वारा किया गया।
क्रिकेट शुभारंभ अवसर पर यह पहुंचे अतिथि
वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर रावत समाज के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, आईएमसी चेयरमैन भूपेन्द्र रावत, भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, खेल अधिकारी आईबी हरी सिंह रावत, आरपी वर्मा पूर्व जिला पंचायत सीईओ, ए.एस. गु्रप के चेयरमैन अवधेश शिवहरे, विधायक पुत्र सक्षम जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, प्रमोद रावत सरपंच टोंगरा, प्रदीप शर्मा पार्षद, श्यामलाल शाक्य पार्षद पति, राहुल सेठ मोयरा सरिया, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आज इन टीमों के बीच खेला जाएगा मैच
कल पहला मुकाबला न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब तथा संडे क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकावला विराट क्रिकेट क्लब और बलवंत क्रिकेट क्लब बड़ौदी के बीच मुकाबला होगा।