युवक की चाकू से वार कर हत्या करने बाले प्रकरण में सभी आरोपी हुए गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्राम अमिलिहा में युवक की चाकू से वार कर हत्या करने बाले प्रकरण में सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया है गिरफ्तार

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के में थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमिलिहा में युवक की चाकू से बार कर हत्या करने बाले प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा सभी 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया ।
फरियादी मदनलाल यादव द्वारा 29 दिसंबर 2024 की रात सूचना दी गई कि शाम करीब 7.30 बजे ग्राम अमिलिहा मे चोखे खैरबार की दुकान के पास पुराने विवाद को लेकर अमित यादव व अजय यादव द्वारा लवकेश यादव को पकड़ लिया गया एवं सुमित यादव द्वारा अपने पास रखे चाकू से लवकेश यादव पर कई बार चोट पहुंचाई जिस पर आस पास के लोग लवकेश के बचाने दौड़े, अमित यादव, अजय यादव और सुमित यादव मौके से भाग खडे हुये लवकेश के शरीर से काफी खून बह रहा था जिस इलाज हेतु जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया परंतु लवकेश की मृत्यु हो गई । फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी अमित यादव, अजय यादव और सुमित यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 633/24 धारा 103(1), 3(5) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की संवेदनशीलता के देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधितो के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस टीम द्वारा पूरी रात एवं अगले दिन निरंतर कार्यवाही करते मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छुपे होने के संभावित स्थानो पर सर्च कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित यादव पिता राजू यादव निवासी भिम्माडोंगरी , भाई लाल उर्फ अमित यादव पिता गीता यादव निवासी भिम्माडोगरी , अजय यादव पिता खीजन यादव निवासी भिम्माडोगरी है । कार्यवाही में अनु. अधि. पुलिस पाली के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली, चौकी प्रभारी घुनघुटी एवं उनकी टीम तथा सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u