अनूपपुर। फरियादी आयूष कुमार नामदेव पिता रामखेलावन नामदेव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बंधवा टोला (जर्राटोला) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि 02 दिसम्बर 2024 को मेरा छोटा भाई पियूष कुमार नामदेव उम्र 16 वर्ष 11 माह का घर से 09:50 बजे रोजाना की तरह स्कूल निगवानी जाने के लिये घर से निकला था साथ में छोटा भाई लकी नामदेव व भतीजी खुशबू नामदेव भी साथ में निकले थे जो शाम 6.00 बजे लकी व भतीजी खुशबू घर वापस आ गये तब मैं पूछा की पियूष कहां है तो बताये कि मैं व लकी स्कूल के अंदर चले गये थे तथा पियूष पैसा देने के लिये मैजिक के पास रूका था। वह स्कूल के अंदर ही नहीं गया तब मै आस पास पता तलाश किया तो मैजिक वाला बताया की पियूष कोतमा बैरियर चौक में उतरा था तब मै छोटा भाई पियूष की पता तलाश नात रिस्तेदार व कोतमा में पता किया जो पियूष का आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है। मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे छोटे भाई को बहला फुसला कर कहीं अपहरण कर कहीं अपने साथ ले गया है। जिसकी मैं रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पर अपराध धारा 137 (2) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया।
गुमशुदा बालक का यह है हुलिया
गुमशुदा पियूष कुमार नामदेव पिता रामखेलावन नामदेव उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम बंधवाटोला (जर्राटोला) थाना कोतमा का हुलिया रंग गोरा, हाईट में लंबाई 160 से.मी., नीला शर्ट सीएम राईज स्कूल का पेंट काले कलर का स्कूल ड्रेस में है। जिस किसी व्यक्ति को उक्त गुमशुदा के बारे में कोई भी जानकारी हो तो मो० नं० 7049175658, 9691375115 पर सूचित करें।