रेत चोर की गुंडागर्दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ठेकेदारों को सैकड़ों मजदूरों से फर्जी मामले में फसाने की दी धमकी, गोली चलने चलाने की भी धमकी, धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल, बुढार थाने में शिकायत दर्ज,

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले में सुनहरी रेत को लेकर आए दिन विवाद की स्थित निर्मित हो रही है। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर नदी सराफा नाला के पास से सामने आया है, जहां स्थानीय रेत चोर ट्रेक्टर मालिकों व रेत कंपनी ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच रेत रेत चोरी कर नहीं ले जाने को लेकर बाद विवाद हुआ है। इतना ही नहीं स्थानीय ट्रेक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को सैकड़ों की तादात में मजदूरों को कलेक्टर के पास लेकर फर्जी मामले में फसाने की धमकी के साथ साथ गोली चलने चलाने की भी धमकी दी ,धमकी देने का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत ठेका कर्मचारियों ने बुढार थाने में दी है….

शहडोल जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी का रेत का ठेका है , जहां स्वीकृत रेत खदानों से रेत का विक्रय करते है ,लेकिन जिले में सक्रिय कुछ ट्रेक्टर मालिक रेत की चोरी कर न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है इसी रेत चोरी को रोकने के लिए कंपनी के कुछ नुमाइंदे बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर नदी सराफा नाला के पास से हो रही रेत चोरी को रोकने एवं चोरी करने वाले ट्रेक्टर मालिकों को समझाइस देने पहुंचे तभी अधिक संख्या में मौजूद ट्रेक्टर मालिक कंपनी के कर्मचारियों को देख भड़क गए , और बाद विवाद करने लगे इतना ही नहीं स्थानीय ट्रेक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को सैकड़ों की तादात में मजदूरों को कलेक्टर के पास लेकर फर्जी मामले में फसाने की धमकी के साथ साथ गोली चलने चलाने की भी धमकी दी , धमकी देने का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने कथित रेत चोरी करने वालो कें खिलाफ नामजद बुढार थाने शिकायत दर्ज कराई है।

वही इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि एक शिकायत आई है उसकी तस्दीक की जा रही है, रही बात कोई वायरल वीडियो की अभी तक कोई ऐसी वीडियो सामने नहीं आई है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u