52 परी के शौकीन हुए गिरफ्तार
दीपावली की रात कोतवाली अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : बड़े जुआ फड़ पर रेड 267150 रूपये जप्त कर 10 जुंआरी गिरफ्तार
अनूपपुर । दिवाली आते ही जुआरी अपनी फिराक में जुए का फड़ सजाने की तैयारी में दिखाई पड़ते है। कार्यवाही के पुलिस भी हमेशा की तरह मुस्तैद नजर आई और नतीजा यह रहा कि अनूपपुर और शहडोल जिले के लगभग 10 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए। घटना जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 15 की बताई जा रही है जहां पर से पुलिस को जुए के शौकीन अलावा बामन परी के पत्ते और 2 लाख से भी ज्यादा की रकम बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है हालांकि जुआ एक्ट के तहत थाने लाकर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है लेकिन यह सभी जुआरी जुए के काफी शौकीन बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया ये अभी तक की जुए के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही है।
दीवाली की देर रात 02 बजे सुनसान में एकत्र होकर जुआ खेल रहे रमाशंकर पटेल पिता भट्टू लाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 अनूपपुर, अवधेश कुमार चौधरी पिता स्व.बेच् चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, पवन कुमार पिता महेन्द्र प्रताप उम्र 24 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, अनिल सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि. वार्ड नं.10 अनूपपुर, अशोक पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, शिवेन्द्र प्रताप सिंह पिता स्व. राजेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर, सीताराम पटेल पिता श्रीरामाधार पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर, अजय शिवहरे पिता बिहारी लाल शिवहरे उम्र 42 वर्ष वार्ड नं. 02 पटौराटोला, सूरज सोनी पिता अमरीश प्रसाद सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, विजय सिंह राठौर पिता स्व. कोमल प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर को पुलिस ने घेरा डालकर रंगे हाथों पकड़ा एवं आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 267150.00 रुपए (दो लाख सडसठ हजार एक सौ पचास रूपये) जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुंआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में गुरूवार को दीपावली की देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर से टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रशीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, गिरीश चौहान, अमित यादव चालक प्रधान आरक्षक दिनेश पाटिल द्वारा अब तक के सबसे बड़े जुंआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें अनूपपुर के वार्ड न. 15 (पुरानी बस्ती) में रामसागर तालाब के पास अशोक पटेल के घर में 10 आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया।