पाली। रामकृपाल विश्वकर्मा। 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 26 सितंबर को एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर पाली मैं स्थित स्टेट बैंक एवं सगरा तालाब के समीप स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई एवं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। वही नगर नौरोजाबाद के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र के समीप भी साफ सफाई एवं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। एवं नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
लगातार 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं उनकी टीम के द्वारा एसईसीएल जोहिला क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर क्षेत्र के कई जगहों पर साफ सफाई एवं झाड़ू लगाकर स्वच्छता की मिसाल दी जा रही है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक कैलाश चंद्र साहू , स्टाफ ऑफिसर सिविल प्रवीण कुमार,स्टाफ ऑफिसर प्रोजेक्ट & प्लानिंग आर के कासलीवाल,
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्यामला राव, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजदीप चक्रवर्ती, मुख्य प्रबंधक बाशा एवं साथ में जोहिला क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे