ग्राम पंचायत दुधमनिया में स्वच्छता शिविर का हुआ आयोजन, दिया गया संदेश
अनूपपुर। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत जिले भर के ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत दुधमनिया में भी स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व सभी वार्ड के पांच शामिल हुये।
ग्राम पंचायत के सरपंच भवन सिंह के नेतृत्व में बृहद रूप से ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में साफ सफाई की गई साथ ही पंचायत भवन की साफ सफाई के साथ लोगों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश भी दिया गया इस दौरान उपसरपंच नरेश यादव पंच रामपाल सिंह पंच नारेन्द्र पादत पंच ग्राम के वरिष्ट नागरिक वीस सिंह हत्तीक, रामजी राहोर रो० सहा०, पुरन रहे मोबिलाइजरबकुमारी रुकसुन समेत सैकड़ो ग्रामीण स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामीणों से अपील की कि वह अपने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई बनाए रखें स्वच्छता ही सेवा मिशन अंतर्गत जिले भर के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक ग्रामीण को शामिल होना है और अपने घर के आसपास साफ सफाई रखनी है जिसको लेकर ग्राम पंचायत में अलख जगाने का कार्य किया गया।