गढ़ीदादर के शा. मा.विद्यालय में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व स्वेटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

अनूपपुर। ठंड को देखते हुए चचानडीह बाक्साईट माइंस ने बांटे वस्त्र मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड , कटनी बॉक्साइट प्राइवेट लिमिटेड संचालक पवन मित्तल के निर्देशन में शा.मा.विद्यालय आश्रम चचानडीह में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा प्रथम से कक्षा आठवी तक के सभी बच्चों और बच्चियों को संचालक पवन मित्तल के मार्गदर्शन में बॉक्साइट माइन्स कार्यालय के माइंस प्रबंधक मंजर हसन , संतोष सिंह , विमलेश कुमार और दिनेंद्र शुक्ला ने स्कूल पहुंच कर आज दिनांक 23- 12-2024 सोमवार को स्कूल प्रबंधक की अनुमति प्राप्त बाद स्कूल के सभी बच्चों को गर्म कपड़े और स्वेटर स्कूल में पहुंच कर वितरित किए , साथ ही विद्यालय के
सभी शिक्षकों को भी ठंड में परेशानियों से बचने हेतु उन्हे भी स्वेटर प्रदान किया गया । स्कूल के प्रधान अध्यापक भोला सिंह धुर्वे , शिक्षक मिथिलेश कुमार पाठक , शिक्षक अशोक कुमार धुर्वे , शिक्षक उमेश कुमार यादव , शिक्षिका सुमन लता धुर्वे बच्चों को गर्म कपड़े विद्यालय में माइंस के प्रबंधकों द्वारा वितरण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।
स्कूल के प्रधान अध्यापक भोला सिंह धुर्वे ने कहा कि जब से चचानडीह में बाक्साइट माइंस का कार्य शुभारंभ हुआ है तब से यहां के संचालक द्वारा प्रतिवर्ष हमारे स्कूल के बच्चों को ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और स्वेटर लाकर वितरित करते है । हमारे विद्यालय के बच्चों और स्टाफ की तरफ से माइंस संचालक पवन मित्तल और उनके कार्यालय प्रबंधक टीम को इस पुनीत कार्य हेतु बहुत बहुत बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते है । मंजर हसन और संतोष सिंह ने बताया कि माइंस द्वारा हर वर्ष स्कूल के बच्चों को तथा क्षेत्रीय ग्राम के बैगा और आदिवासियों को समय समय पर वस्त्र व अन्य सामग्रियां प्रदान किया जाता रहता है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u