



अनूपपुर। जिले के बरगवा अमलाई में कागज कारखाने के उपक्रम कास्टिक सोडा यूनिट में शनिवार की रात क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी, हालांकि कलेक्टर ने इस मामले में सक्रियता दिखाई और कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ, स्वास्थ्य विभाग की मदद से लगभग एक दर्जन लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कराया गया था।जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है, रविवार की सुबह अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर नगर परिषद बरगवां अमलाई में स्थित कास्टिक सोडा यूनिट में निरीक्षण को पहुंचे, यहां उन्होंने कंपनी के प्रबंधक अविनाश वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, वही कंपनी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए, कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि उन्होंने प्रभावित नागरिकों से भी मुलाकात की और अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षा पर ध्यान देने और अन्य निर्देश भी दिए हैं,उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जिन कारणों से यहां पर दिक्कत हुई है, उन्हें सुधारने के भी प्रयास किए जाएंगे, इसके निर्देश कंपनी के जिम्मेदारों को दे दिए गए हैं, यही नहीं प्लांट के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को भी इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे।कलेक्टर अनुपपुर की तत्परता से बड़ी घटना पर रोक लगी एवं कोई जनहानि नही हुई जिससे आम जनमानस में जिला प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव पैदा हुआ