लोगों के घरों में पहुंची गैस सांस लेने में हो रही है दिक्कत
लोगों को उल्टी और खासी की भी शिकायत
अनूपपुर । सोडा फैक्ट्री द्वारा द्वारा हमेशा ही गैस उड़ाई जाती है लेकिन आज कुछ ज्यादा ही असर देखने को मिल रहा है। गैस रिसाव की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस में दिक्कत हो रही है ध्यान देने वाली बात यह है कि सोडा फैक्ट्री मिल द्वारा कोई भी मेडिकल फैसिलिटी नहीं है उनके अस्पताल में कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। गैस उनके खराब मेंटेनेंस और लापरवाही का नतीजा है।
नपा अध्यक्ष से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये समस्या रोज की है मगर प्रबंधन इस मामले में कोई ध्यान नहीं देता है।
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव लोगों को सास लेने में हो रही समस्या
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिवपुरी के कलेक्टर का भोपाल में राज्यपाल करेंगे सम्मान
Raajdhani News
जिले मे आयोजित की जा रही ओलिंपियाड परीक्षा
raajdhaninews1
मातृशक्ति ने किया उप मुख्यमंत्री का भव्य अभिनंदन
Raajdhani News