शासकीय आदर्श महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालय स्तर बैडमिंटन, शतरंज टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय परिसर में 18 से 27 सितंबर 2024 तक क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र कनौजिया एवं प्रभारी प्राध्यापक क्रीडा डॉ बेबी धुर्वे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । महाविद्यालय के बीए बीएससी बीकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ फरहा नाज एवं डॉ विष्णुकांत तिवारी के संयोजक में ,शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ अनुपम सिंह एवं डॉ रामवृक्ष द्विवेदी के संयोजन में एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सुश्री किरण भारती एवं डॉ सत्येंद्र महोबिया के संयोजन में किया जा रहा है l खेल अधिकारी महेंद्र कनौजिया के अनुसार महाविद्यालय स्तर से चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर के लिए प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए भेजा जाएगा l महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नियाज अहमद अंसारी एवं खेलकूद के मार्गदर्शन मंडल डॉ अभय कुमार पांडे सहप्रध्यापक , आदित्य राय ,डॉ राजीव तिवारी ने छात्र-छात्राओं को खेल भावनाओं के साथ अपनी रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेने के लिए अपील की है l खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में विशेष रूप से डॉ धीरेंद्र कुमार पांडे ,डॉ नवीन उपाध्याय , हरीश शुक्ला ,डॉ राजेंद्र प्रसाद ,डॉ जुगल किशोर, श्री दिनेश प्रसाद विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय के सभी अधिकारीयो एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज की।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u