शिवपुरी में मौसम परिवर्तन के बीच स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में, स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की
– जबलपुर में कुछ स्वाइन फ्लू के केस मिलने के बाद बरती जा रही है सतर्कता
– शिवपुरी जिले स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में कुछ स्वाइन फ्लू के केस मिलने के बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। शिवपुरी जिले स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। शिवपुरी में स्वास्थ्स विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू को लेकर जांच सहित अन्य सावधानियां बरतना शुरू कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जबलपुर सहित प्रदेश में स्वाईन फलू के केस मिलने के बाद संचालक स्वास्थ्य सेवा भोपाल द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
दो दिन से भारी बारिश के बाद बदला मौसम-
शिवपुरी जिले में बार-बार मौसम बदल रहा है। जिले में दो दिन पहले काफी बारिश हुई है और अब एकाएक धूप निकली है। बार बार मौसम बदल रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट हो गया है। सीएमएचओ ने बताया कि शिवपुरी जिले में स्वाइन फ्लू के प्रकरणों की समीक्षा की गई है। मौसम में बार बार हो रहे हैं। जिले में मौसम बदलाव सहित अन्य जिलों से स्वाईन फ्लू से संक्रमित आने वाले यात्रियों द्वारा से जिले में स्वाइन फलू संक्रमण का खतरा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।
एडवाइजरी एवं अलर्ट जारी किया गया-
स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में स्वास्थ्य संस्थानों को एडवाइजरी एवं एलर्ट जारी की गई है। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में स्वाइन फ्लू की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि स्वाइन फ्लू से घबराएं नहीं स्वाइन फ्लू से बचाव के तरीके एवं सावधानी बरतें। स्वाइन फ्लू से बचने हेतु दिए गए सुझाव रोकथाम के निर्देशों का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें।








