शिवपुरी नगर को स्वच्छ बनाने की पहल
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी नगर में स्वच्छता को लेकर नगर पालिका द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे है और इन प्रयासों के परिणामस्वरूप स्वच्छ को लेकर नगर में नगर पालिका को आमजन का सहयोग भी मिल रहा है लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा बार बार कहे जाने के बावजूद भी सफाई में सहयोग नहीं किया जा रहा है जिससे गंदगी फैलकर विभिन्न रोगों को भी जन्म दे रही है।
इन हालात को देखते हुए श्रीमती गायत्री शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी एवं इशांत धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्देश पर सोन चिरैया चौराहे पर स्वच्छता की कार्यवाई के समय गंदगी पाए जाने पर दुकानदारों को पुनः समझाया गया कि वह दुकानों के आगे डस्टबीन रखें और चालान की कार्यवाई की गई।
इस चालानी कार्रवाई में चाय-जूस वाले, मिठाई वाले और शराब विक्रेता शामिल रहे। इनसे चालान की राशि के रूप में रूपए तीस हजार दो सौ मात्र वसूल किए गए। इशांत धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हम नगर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और गंदगी के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्यवाई दल में नगर पालिका परिषद शिवपुरी से योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक के साथ दल में यशपाल जाट, अजय सफाई दरोगा और अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण शामिल रहे।