अनूपपुर। जिले की रामनगर थाना अन्तर्गत पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध तरीके से कोयला परिवहन करते हुए 180 टन कोयले समेत 5 ट्रेलर को पकड़ा करीब 2 करोड़ का मसरुका जप्त
एंकर:-अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अन्तर्गत पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है रामनगर पुलिस ने 5 ट्रेलरों को अवैध तरीके से कोयला परिवहन करते हुऐ पकड़ा और चोरी और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है
अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र रामनगर थाना अन्तर्गत पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थीं की अवैध तरीके से कोयले का परिवहन बेदस्तुर जारी है इसी कड़ी में रामनगर पुलिस ने कार्यवाही के दौरान कोयला परिवहन कर रहे 5 ट्रेलरों को रोका और परिवहन सम्बन्धी वैध दस्तावेज मांगे तो कोयला परिवहन कर रहे सभी 5 वाहनों के चालको के पास कोई भी दस्तावेज़ नही मिले और उनके खिलाफ़ चोरी और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं