उमरिया/घुलघुली। देवलाल सिंह। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण नागर सिंह चौहान शनिवार की सुबह उमरिया सर्किट पहुंचे जहां कलेक्टर धरनेंद्र जैन एसपी निवेदिता नायडू सहित जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे,प्रशासनिक अधिकारियों भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया,सर्किट हाउस के बाद प्रभारी मंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सदस्यता अभियान बैठक में हिस्सा लिया इस दौरान पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह,बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे,भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने सदस्यता अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अपील की
मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सदस्यता अभियान से जुड़े अपने दायित्वों का समर्पण भाव से निर्वहन करें बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक जगह जहां लोगों को जमावड़ा होता हो वहां जाकर भाजपा से जोड़ने की मुहिम को सफल बनाएं,सदस्यता अभियान बैठक को विधायक सुश्री मीना शिवनारायण सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने संबोधित किया।