जिले के अधिकारियों ने भ्रमण कर जल भराव ग्रामों का किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले में हुई 24 घंटे में 100 मिमी वर्षा होने के कारण जिले के कुछ ग्रामों में पानी भराव हो गया। कहीं मेढ टूटी तो कहीं पुल पुलियो के उपर से पानी गुजरने की वजह से आवागमन बाधित हो गया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में जिले के अधिकारियों के ग्रामों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया । ग्राम सरोवर की मेढ क्षतिग्रस्त होने पर उसे ठीक कराया गया । इसी तरह जहां पर पुल पुलियो के उपर से पानी गुजर रहा था, वहां पर पहुंचकर आम जनों से पुल पुलियो को पार नही करने की समझाईश दी गई । सीईओ जनपद पंचायत कन्हाई कुंवर ने ग्राम पंचायत घुनघुटी का निरीक्षण कर जल के भराव होने की स्थिति का जायजा लिया । कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग व्दारा पटपरिहा टैंक का अवलोकन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग व्दारा भनपुरा डेम, धनवाही डायवर्सन का अवलोकन किया गया।

सीईओ मानपुर राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कौडिया 63 में अमृत सरोवर के वेस्ट वेयर की गहराई का कार्य किया गया । उन्हो ने कहा कि सभी सेक्टर उप यंत्री अपने-अपने सेक्टर की पंचायत में निर्मित जल संरचनाओं का घूम-घूम कर निरीक्षण करें। तत्काल जाकर पानी के उपयुक्त निकासी कराए जिस से तालाब टूटने से सुरक्षित रहे और लोगों का नुक्सान न होने पाएं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u