शिवपुरी में मिलावट के खिलाफ अभियान जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

30 से ज्यादा प्रकरणों में 28 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया

-अमानक स्तर की खान-पान सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई

– मिलावट के खिलाफ अभियान

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में मिलावट के खिलाफ अभियान जारी है। इस अभियान के तहत खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की सैंपल फेल होने के बाद उन पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई है। शिवपुरी जिले में 30 से ज्यादा दुकानदारों व खाद्य प्रतिष्ठानों पर उनके खान पान सैंपल फैल हो जाने के बाद ऐसे विक्रेताओं और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।

शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत पिछले दिनों खाद प्रतिष्ठानों और दुकानों का निरीक्षण किया गया और यहां से विक्रय किए जाने वाली खान-पान सामग्री की सैंपलिंग की गई। इस अभियान के तहत 150 से अधिक दुकानों पर सैंपलिंग की गई। इस सैंपलिंग में 30 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर सैंपल में कमियां पाई गई है जिन पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई है।

शिवपुरी के अपर कलेक्टर दिनेश चंद शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत पूरे जिले भर में कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन की खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न विक्रेता जिनमें दूध, मसाला विक्रेता एवं अन्य खानपान सामग्री के विक्रेताओं की दुकानों पर निरीक्षण कर उनकी सैंपलिंग की गई। इस सैंपल की लैब में जांच कराई गई। जांच में इस सामग्री में कमियां पाए जाने के बाद अर्थदंड की कार्रवाई की गई है जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है जिससे अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वालों पर लगाम कसी जा सके।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u