अमरकंटक के सभी संस्थानों के प्रमुखों ने सम्मान से फहराया तिरंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारी बारिश के बीच सार्जनिक ध्वजा रोहण उत्साह के साथ मनाया गया

अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 78वे महापर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित कर बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ।
मां नर्मदा मंदिर प्रांगण पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं , संस्थानों के प्रबुद्धजन , पार्षदगण , नगरवासी और बाहर से आए टूरिस्टजन भी भारी बारिश के बीच एक साथ खड़े होकर बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सार्वजनिक ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई , बच्चियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया साथ ही सभी ने महात्मा गांधी जी पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।
भारी बारिश के बीच मंदिर प्रांगण पास ही बने स्टेज में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती , नगर वासियों की मौजूदगी में नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके और नगर परिषद के उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेशवासियों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया ।
इसी तरह अमरकंटक के प्रमुख विद्यालयों , संस्थाओं में बड़े उमंग के साथ ध्वजा रोहण किया गया । स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर जयकारों के साथ आसमान गुंजायमान हो रहा था।
अमरकंटक के जवाहर नवोदय विद्यालय में स्कूल के प्राचार्य डॉ एस.के. राय ध्वज फहरा कर विद्यालय के छात्र / छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई साथ ही महात्मा गांधी एवम् भारत के प्रमुख महापुरुषों व देश भक्तों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । स्कूल के शिक्षक डॉ ऐ के शुक्ला , एस सेंगर , एच पी पटेल , अभिषेक जैन , एस के सोनी , मनोरमा कौशल , एम के द्विवेदी आदि की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमे देशभक्ति गीत , नृत्य आदि प्रस्तुतियां दीं ।
आवासीय सरस्वती शिशु मंदिर/उच्च मा वि प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कवर्धा जिले के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समाजसेवी अमित सिंह द्वारा ध्वजा रोहण किया गया साथ ही प्राचार्य ब्रिज किशोर शर्मा , अंबिका तिवारी , उमेश द्विवेदी , उमाशंकर पाण्डेय , मुनीश पांडेय सलामी दी । बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस प्रकार अनेक संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुखो द्वारा ध्वजा रोहण कर मिष्ठान बांटा गया । कार्यालय उपतहसील अमरकंटक में नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा द्वारा ध्वज फहराया गया उपस्थित पटवारी अमरकंटक अश्वनी कुमार तिवारी आदि , नगर परिषद कार्यालय में लेखापाल चैन सिंह मंडलोई आदि स्टाफ , पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्या अनुजा मिश्रा व शिक्षकगण बच्चे , कल्याणीका केंद्रीय शिक्षा निकेतन के प्राचार्य कमलेश मिश्रा आदि , थाना अमरकंटक में प्रभारी कलीराम परते व स्टाफ , सर्किट हाऊस में सब इंजीनियर बी.एम.चौधरी आदि , अमरकंटक प्राधिकरण में अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , कल्याणिका महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आर एस कुशवाहा , प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अमरकंटक में डॉ शेशांक परस्ते डॉ रानू प्रताप सारीवान , एमपीईवि विद्युत कार्यालय में अनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण सोनवानी , श्रीचंद्राचार्य चेरिटेबल हॉस्पिटल में डॉ संतोष कुमार तिवारी , वन परिक्षेत्र कार्यालय में रेंजर व्ही के श्रीवास्तव , शासकीय उद्यानिकी में कमलेश तिवारी आदि संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वज फहरा कर सलामी दी गई ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u