राहुल हत्याकांड में एक दिन बाद मौत के कुंवे से निकला सर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

घुलघुली। देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत 11 दिनों बाद करीब 12 किमी दूर करकेली स्थित बन्ना नाला से सटे मौत के कुंवे से क्षत विक्षत मिला राहुल रजक के शव के बाद आज शुक्रवार को पुलिस की मदद से राहुल का सर भी निकाल लिया गया है,राहुल की हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश ऊपर न आये,इस गरज से सर पर 10 से 15 किलो वजन का पत्थर बांधे थे,जिन कारणों से इंसानी शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को गुरुवार को गहरे कुंवे से निकालते समय मृत शरीर से मुंडी पृथक हो गई थी,जो बाद में कुंवे में गिर गई थी।रात होने की वजह से दूसरे दिन यानी आज शुक्रवार को पुनः रेस्क्यू किया गया और मृतक के सर को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।विदित हो कि कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कच्छरवार निवासी राहुल पिता बंशीलाल रजक उम्र 23 वर्ष की जिला पंचायत के सामने दुकान है।बीते 21 जुलाई की शाम किसी घरेलू काम से अपनी बाइक लेकर निकला था,तभी से वो लापता रहा है।इस मामले में परिजनों ने 23 जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।साइबर सेल एवम मुखबिरों की जानकारी पर पुलिस ने गुरुवार को करकेली स्थित बन्ना नाला के समीप गहरे कुंवे से लापता युवक राहुल रजक का शव बरामद किया था,परन्तु शव अत्यंत दयनीय हालत में रहा है,जिस वजह से गहरे कुंवे से शव निकालते समय शव का सर शरीर से अलग होकर पुनः कुंवे में गिर गया था,पुलिस ने एक दिन बाद पुनः रेस्क्यू किया और मृत युवक का सर बरामद कर लिया है।इस मामले में पुलिस आधे दर्जन संदेहियों से पूछताछ कर रही है,सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u