सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल
खंडवा कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने
खंडवा। मनीष कुमार गुप्ता । जिला मुख्यालय से मात्र 1 किलोमीटर दूर ही प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि अब यह सड़क ग्राम वासियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है
इस सड़क को सुचारू रूप से रिपेयर का कार्य हो इसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार जनसुनवाई मे आवेदन दिया जा चुका है विगत दिनों जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खंडवा कलेक्टर को इस रोड की समस्या बताई थी कलेक्टर अनूप सिंह ने आश्वासन दिया था कि एक हफ्ते के अंदर इस रोड के गड्ढे भर दिए जाएंगे लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई कलेक्टर के आदेशों को ही नहीं पालन किया उसी का नतीजा रहा कि ग्रामीणों को दोबारा जनसुनवाई में आंदोलन करके पहुंचना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है 10 से अधिक गांव इस रोड से जुड़े हुए हैं लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं, जनसुनवाई में भी आवेदन दिया जा चुका है आज फिर जनसुनवाई में पहुंचे हैं
यह सड़क हमारे ग्राम वासियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं तो हो ही रही है वहीं गर्भवती महिला को ले जाते समय
प्रसव पीड़ा के दौरान रास्ते में ही डिलीवरी हो गई, यहां तक की गांव में जो व्यक्ति मर जाता है तो ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है चार कंधों की बजाय मृतक को बड़े वहां पर रखकर ले जाना पड़ता है हमारी समस्या काफी विकट है लेकिन अधिकारी हमारी समस्या का हल नहीं कर पा रहे हैं
गड्ढों में तब्दील सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। इसके लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर को आज फिर से आवेदन देने आए हैं
वर्तमान में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग पर कई गांव जुड़े हुए हैं ग्राम वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
इस रोड को लेकर कलेक्टर अनूप सिंह ने जनसुनवाई में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी से बात की वही ग्राम वासियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने के लिए कहां कलेक्टर ने
संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मार्ग दुरुस्त करवाया जाएगा ।ग्रामीणों ने बताया है कि वर्तमान सड़क इतनी खस्ता हाल हो चुका है कि गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा है।इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिन में भरा पानी राहगीरों और स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बन रहा है।इसके बाद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
किसान, राहगीर परेशान होते हैं। वही सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के मौसम में होती है। कच्ची सड़क में दलदल कीचड़ हो जाने से यहां वाहनों का आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है, वही पैदल चलने वाले राहगीरों का गुजरना भी नामुमकिन होता है।