जबलपुर । नित्यक्रिया के लिए जंगल मे बैठे एक ग्रामीण पर 15 फुट लंबे अजगर ने किया हमला।
ग्रामीण की गर्दन को अजगर ने जकड़ कर उसे निगलने की करि कोशिश। अजगर की गिरफ्त में आये ग्रामीण ने अजगर का मुंह पकड़ कर बचाई अपनी जान। मौके पर पहुचे अन्य ग्रामीणों ने अजगर की बेहरहमी से हत्या कर ग्रामीण को बचाया।
ग्रामीणों को नही थी अजगर को हाथों से काबू करने की जानकारी
कुल्हाड़ी पत्थर सहित अन्य धारदार हथियारों से अजगर को काट कर किये उसके ग्रामीणों ने कई टुकड़े। जबलपुर के थाना कुंड़म की पुलिस चौकी बघराजी के ग्राम कल्याणपुर का मामला।